अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़) विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा जिला जांजगीर चांपा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा एवं छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के तत्वधान में विकासखंड अकलतरा के अंतर्गत किशोर किशोरियों के फिजिकल एवं मेंटल हेल्थ संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया ।
जिसमें विद्यालय के प्रचार विपिन पांडे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वीपी साहू और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निधि श्रीवास्तव दंत चिकित्सक, कुमारी ज्योति चलकर ( सी. एच. ओ.) सौरभ राय ( योगाचार्य) के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता के द्वारा तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर से बीमारी के बारे में तथा दादा संबंधी बीमारियों को विस्तार से विद्यार्थियों को बताया और लगातार दान के सभी करने और तंबाकू सेवन ना करने पर जोर दिया गया।
जिसमें विद्यालय के शिक्षक प्रमोद चौधरी राजू देवांगन अर्शा नायडू अंजनी महानता राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक में कुमारी राधा देवांगन छाया देवांगन अंजुम खान नसरीन बानो नाजिया खान कविता तंबोली प्रियंका साहू चांदनी चंद्रकांता नेहा प्रांजल तनीषा नायक नूतन साह सानिया जगत प्रीति देवांगन साथी कुर्रे साक्षी पटेल संगम कुमारी श्रुति निर्मलकर कामता करते निर्जला मुस्कान सत्यवती यशिका अविनाश भारद्वाज युवराज कृष्णा आदित्य निहाल रितेश निर्मलकर फय्याज शरद सार्थक अमन कार्तिक हेमेंद्र हिमांशु सी है आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे ।