राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ के जननायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितकारी मास्टर स्ट्रोक आरक्षण विधायक को जिस प्रकार से रोकने की साजिश चल रही हैं जिसके कारण छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ जहां अन्याय हो रहा है वही संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपाई हस्तक्षेप उजागर हुई है जिसके कारण ही आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे है और संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है जिसके कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ ग 3 जनवरी को साइंस कॉलेज रायपुर के मैदान से जन अधिकार रैली का आयोजन किया है इस रैली को सफल बनाने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज भाई ने भी कमर कस ली है और उन्होंने आज राजनांदगांव ,मोहला मानपुर चौकी, खैरागढ़ छुईखड़ान गंडई जिले की एक आवश्यक बैठक लेकर संघर्षशील एवं जुझारू कांग्रेसजनों से रायशुमारी कर एक कुशल रणनीति बनाते हुए 200 वाहनों के काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या के साथ जिले से कांग्रेसजनो की उपस्थिति साइंस कॉलेज मैदान में कराने का संकल्प लिया है।
नवाज भाई ने रायपुर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की अपील बैठक में की वहां उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने ध्वनि मत से निर्णय पर अमल करने का संकल्प भी लिया और अपने परिचितों एवं समर्थकों से बड़ी संख्या में नवाज भाई के नेतृत्व में रायपुर पहुंचने की अपील प्रारंभ हो गई बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश खंडेलवाल , गोवर्धन देशमुख , अगेश्वर देशमुख , भावेश सिंह , नरेंद्र वर्मा , श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, अजय मारकंडे, दुर्गेश द्विवेदी, राजकुमारी सिन्हा, शैलेन्द्र वर्मा , रज्जाक खान, संजय मोहबिया, साकेत दुबे,चुम्मन साहू, प्रीति वैष्णव,भिगयेस यादव , सौरभ वैष्णव, महेंद्र वैष्णव मिथलेश ठाकुर, मदन साहू ,किसन वैष्णव , मदन सिन्हा, गुलशन वर्मा , त्रिलोचन हिरवानी , लक्ष्मण जगने, देवकुमार वर्मा, आशीष वर्मा , बाबूलाल वर्मा , नारद वर्मा, देवकांत यदु , कीर्तन नागपुरे,लीलाधर वर्मा , पंचराम नागवंशी, कार्तिक नंदेश्वर,मिथलेश ठाकुर, मदन साहू ,किसन वैष्णव , मदन सिन्हा, गुलशन वर्मा , त्रिलोचन हिरवानी , लक्ष्मण जगने, देवकुमार वर्मा, आशीष वर्मा , बाबूलाल वर्मा , नारद वर्मा, देवकांत यदु , कीर्तन नागपुरे,लीलाधर वर्मा , पंचराम नागवंशी, कार्तिक नंदेश्वर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।