रायपुर केपिटल्स ने नया रायपुर और बिलासपुर ने दुर्ग को हराकर अपने अपने मैच जीते

रायपुर केपिटल्स ने नया रायपुर और बिलासपुर ने दुर्ग को हराकर अपने अपने मैच जीते

भिलाई(अमर छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL -T20 के अंतर्गत भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में विनिंगटन कोर्ट रायपुर केपिटल्स और सीवीआरयू नया रायपुर के मध्य मंगलवार देर रात तथा फिल फाइटर बिलासपुर और हीरा सुपर पॉवर दुर्ग के मध्य बुधवार दो मैच खेले गए। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रायपुर कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 160 रन का लक्ष्य निर्धारित किया जिसमें वंदित ने 50 गेंदों पर 61, रितेश 33 एवं अभिषेक ने 24 रनों का योगदान दिया। सीवी रमन नया रायपुर की ओर से यश गोयल ने तीन एवं सुयश ने दो विकेट हासिल किए। सीवी रमन नया रायपुर 17.5 ओवरों में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। रायपुर कैपिटल की ओर से वंदित, खेमेंद्र, रितेश एवं मनीष ने 2-2 विकेट लिए, इस तरह रायपुर कैपिटल ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। वंदित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में फिल फाइटर बिलासपुर और हीरा सुपर पावर दुर्ग के मध्य खेला गया। बिलासपुर ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दुर्ग को 19.2 ओवरों में 135 रन पर समेट दिया। दुर्ग की ओर से विकास 36 और अंशु ने 27 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से हरजीत ने 3, शिवलि जीतू और श्रवण मीणा ने दो-दो विकेट हासिल किए।  फिल फाइटर बिलासपुर ने 14.1 ओवर में 9 विकेट से यह मैच जीत लिया जिसमें राहुल 37 गेंदों में 61 और शाहबाज ने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली मैन ऑफ द मैच राहुल को चुना गया।

Chhattisgarh