बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) सिविललाइन पुलिस ने आज शाम 36 मॉल में जनता के बीच जाकर बिलासपुर पुलिस के *निजात* अभियान की संकल्पना के बारे में जनता को शेयर किया गया .
निजात अभियान की नशे के विरुद्ध जनता की हर सूचना को गोपनीय रखकर गंभीरता से उस पर कार्यवाही करने संबंधी चर्चा की गई.
निजात के तहत नशे के विरुद्ध जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया
जनता द्वारा अभियान की सराहना की गई।
मॉल प्रबंधन का पूर्ण सहयोग कार्यक्रम को मिला. आशीष चंदेल प्रबंधक अपनी टीम के साथ स्वयं उपस्थित थे।

” निजात ” मेग्नेटो मॉल में जनता के बीच
सिविललाइन पुलिस ने आज शाम मेग्नेटो मॉल में *नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन की उपस्थिति में जनता के बीच जाकर बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की संकल्पना के बारे में जनता को शेयर किया गया. निजात अभियान की नशे के विरुद्ध जनता की हर सूचना को गोपनीय रखकर गंभीरता से उस पर कार्यवाही करने संबंधी चर्चा की गई.
निजात के तहत नशे के विरुद्ध जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया
जनता द्वारा अभियान की सराहना की गई.
मॉल प्रबंधन का पूर्ण सहयोग कार्यक्रम को मिला. *संजीव प्रबंधक अपनी टीम के साथ स्वयं उपस्थित थे.