राज्य स्तरीय जैन इंडियन आईडल में जगदलपुर की आयुषी प्रथम, रायपुर की आर्ची जैन द्वितीय, वर्तमान एवं पूर्व विधायक ने किया सम्मानित

राज्य स्तरीय जैन इंडियन आईडल में जगदलपुर की आयुषी प्रथम, रायपुर की आर्ची जैन द्वितीय, वर्तमान एवं पूर्व विधायक ने किया सम्मानित


जगदलपुर (अमर छत्तीगढ़)।  भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर्व में स्थानीय ओसवाल जैन, श्वेतांबर समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रंगारंग महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक अप्रैल को आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज श्री की उपाधि गौतमचंद पारख एवं युवा रत्न अलंकरण से डॉ. एकता गोलछा को अलंक्रित किया गया। वहीं दूसरी ओर दो अप्रैल की रात्रि में सर्वाधिक लोकप्रिय रंगारंग कार्यक्रम जैनिज्म ग्रुप द्वारा राज्य स्तरीय जैन इंडियन आईडल सीजन दू का सफल आयोजन किया गया।

जिसमें प्रदेश भर के आडिशन में चुने गए दस प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें जगदलपुर की आरुषी जैन ने प्रथम स्थान तथा दूसरे स्थान पर सीए आलोक जैन की सुपुत्री रायपुर आर्ची जैन रही। तथा तीसरे स्थान पर नारायणपुर के ऋषभ देशलहरा रहे। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन, पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित समाज के पदाधिकारियों व समाज सेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


जैन इंडियन आईडल सीजन दू आडिशन में जिन अन्य 7 लोगों ने भाग लिया, उसमें पराग वैध धमतरी, वर्षा जैन रायपुर, सुनिता जैन भिलाई, लव्य जैन भाटापारा, अंकुल कोठारी राजनांदगांव तथा अनिशा लुनिया जगदलपुर ने भी भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने महावीर जयंती बधाई देते हुए उपस्थित एवं प्रतिभागियों को भी आर्शीवाद दिया। ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज ने तीसरे दिन सुबह प्रभार फेरी निकाली। अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने बाईक रैली तथा शोभायात्रा निकली तथा दोपहर में सामूहिक भोज तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 2 अप्रैल को ही रात्रि में जैन इंडियन आईडल के मंच पर 20 वर्षीय युवती ने आंख में पट्टी बांधकर विस्तृत जानकारी दी। नोट के नंबर बताए वहीं सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ के विजीटिंग कार्ड को आंख में पट्टी बांधकर पूरी तरह से पढ़कर बताया। जिससे उपस्थितजन हतप्रभ रहे तथा इसे विशेष तकनीक बताया गया। कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जिलों के जैन समाज के लोग प्रतिभागियों के परिजन देर रात तक उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन, पूर्व विधायक संतोष बाफना, वरिष्ठ पत्रकार सी.एल. जैन सोना ने आर्ची जैन को बधाई एवं आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में उत्तमचंद पारख, विनोद पारख, प्रमोद पारख, ज्योति जैन, डॉ. विनीता जैन सहित बड़ी संख्या में आर्ची जैन व आर्शीवादक उपस्थित थे।

स्तरीय जैन इंडियन आईडल में जगदलपुर की आयुषी प्रथम, रायपुर की आर्ची जैन द्वितीय, वर्तमान एवं पूर्व विधायक ने किया सम्मानित
जगदलपुर (अमर छत्तीगढ़)।  भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर्व में स्थानीय ओसवाल जैन, श्वेतांबर समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रंगारंग महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक अप्रैल को आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज श्री की उपाधि गौतमचंद पारख एवं युवा रत्न अलंकरण से डॉ. एकता गोलछा को अलंक्रित किया गया। वहीं दूसरी ओर दो अप्रैल की रात्रि में सर्वाधिक लोकप्रिय रंगारंग कार्यक्रम जैनिज्म ग्रुप द्वारा राज्य स्तरीय जैन इंडियन आईडल सीजन दू का सफल आयोजन किया गया।

जिसमें प्रदेश भर के आडिशन में चुने गए दस प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें जगदलपुर की आरुषी जैन ने प्रथम स्थान तथा दूसरे स्थान पर सीए आलोक जैन की सुपुत्री रायपुर आर्ची जैन रही। तथा तीसरे स्थान पर नारायणपुर के ऋषभ देशलहरा रहे। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन, पूर्व विधायक संतोष बाफना सहित समाज के पदाधिकारियों व समाज सेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जैन इंडियन आईडल सीजन दू आडिशन में जिन अन्य 7 लोगों ने भाग लिया, उसमें पराग वैध धमतरी, वर्षा जैन रायपुर, सुनिता जैन भिलाई, लव्य जैन भाटापारा, अंकुल कोठारी राजनांदगांव तथा अनिशा लुनिया जगदलपुर ने भी भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने महावीर जयंती बधाई देते हुए उपस्थित एवं प्रतिभागियों को भी आर्शीवाद दिया। ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज ने तीसरे दिन सुबह प्रभार फेरी निकाली। अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने बाईक रैली तथा शोभायात्रा निकली तथा दोपहर में सामूहिक भोज तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 2 अप्रैल को ही रात्रि में जैन इंडियन आईडल के मंच पर 20 वर्षीय युवती ने आंख में पट्टी बांधकर विस्तृत जानकारी दी। नोट के नंबर बताए वहीं सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ के विजीटिंग कार्ड को आंख में पट्टी बांधकर पूरी तरह से पढ़कर बताया। जिससे उपस्थितजन हतप्रभ रहे तथा इसे विशेष तकनीक बताया गया। कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जिलों के जैन समाज के लोग प्रतिभागियों के परिजन देर रात तक उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन, पूर्व विधायक संतोष बाफना, वरिष्ठ पत्रकार सी.एल. जैन सोना ने आर्ची जैन को बधाई एवं आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में उत्तमचंद पारख, विनोद पारख, प्रमोद पारख, ज्योति जैन, डॉ. विनीता जैन सहित बड़ी संख्या में आर्ची जैन व आर्शीवादक उपस्थित थे।

Chhattisgarh