नगपुरा (दुर्ग) अमर छत्तीसगढ़- श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ परिसर में श्री जैन शिक्षण अकादमी द्वारा संचालित वर्धमान गुरूकुल पब्लिक स्कूल नगपुरा का बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं क्रमशः 98 एवं 97 प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं का छात्र चुड़ामणी निराला ने 77 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. आकांक्षा सोनी ने 74 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान एवं कु. दिव्या देवांगन ने 65 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में कक्षा 12वीं की छात्रा कु. नूतन देवांगन ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान अर्जित किया। विवेक साहू ने 87.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कु. दीक्षा सोनी ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वीं के 16 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों ने अधिकतम विषयों में विशेष योग्यता हासिल किया है तथा कक्षा 12वीं में 30 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने अधिकतम विषयों में विशेष योग्यता हासिल किये हैं।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 12वीं में प्रथम एवं 10वीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं का परीक्षा दरिम्यान स्वास्थ्य खराब होने बावजूद भी कक्षा में उच्च स्थान पर अपना जगह बनाई।
साथ ही विद्यालय में हर साल न्यूनतम अंक तृतीय श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों को भी बोर्ड कक्षाओं प्रवेश दिया जाता है और आचार्यों द्वारा इस प्रकार से तैयारी कराया जाता है कि परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत आता है।
विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष गजराज पगारिया, पुखराज दुगड़, सचिव संतोष यादव, गुरूकुल के प्रशासक भूपेन्द्र गोस्वामी, प्राचार्य गणेशराम देशमुख,कार्यालय प्रभारी विजय सेठ वरिष्ठ व्याख्याता खिलेश साहू डाॅ. दानेश्वर टंडन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्यम नगपुरा, डाॅ.भूमिका साहू सहायक चिकित्सक आरोग्यम नगपुरा एवं सभी आचार्य-आचार्या ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।