(धनराज जैन की रिपोर्ट)
बेलगांव (डोंगरगढ़) अमर छत्तीसगढ़। कुमारी हेमलता वर्मा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा आयुष चिकित्सा अधिकारी की परिणाम घोषित किया गया जिसमें हेमलता वर्मा ने आठंवा स्शान प्राप्त कर डोंगरगढ अंचल का गौरान्वित किया है। हेमलता वर्मा गोपी वर्मा व्याख्याता शिक्षक एवं टीचर्स एसोसिएशन राजनांदगाँव के जिला अध्यक्ष की सुपुत्री है। चयन होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बधाई दी।
पिता गोपी वर्मा माता गौरी वर्मा लोकनाथ वर्मा मामा दीपक वर्मा मामा बहन नेहा वर्मा भाई वैभव वर्मा ने आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन होने पर खुशी जाहिर की है ,माता पिता ने बताया कि हेमलता वर्मा प्रारंभ से ही प्रतिभावान छात्र रही है प्राथमिक शिक्षा ग्राम ढारा में पूर्ण करने के पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ कक्षा छठवीं से 12वीं तक साइंस विषय में अध्यापन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रारंभ से उनका रूची डॉक्टर बनने की थी। हेम लता वर्मा का चयन बैचलर ऑफ आयुष मेडिकल सर्जरी (बीएएमएस)शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर में हुआ। महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमलता वर्मा ने कहा कि इस पद पर चयन के बाद समय? निकालकर पापा के समान लोगो की अधिक से अधिक सेवा करते हुए उनके आदर्शो का अनुकरण करूगी।
बधाई देने वालों में संजय शर्मा प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, विनोद गुप्ता उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी दुर्ग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बसंत चतुर्वेदी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बिलासपुर प्रवीण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बस्तर सुधीर प्रधान जी प्रदेश संयोजक महासमुंद भीषम ठाकुर पटवारी संघ उपप्रांताध्यक्ष संतोष सिंह जिला अध्यक्ष बिलासपुर रमेश कुमार चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कवर्धा श्री हरि जिला अध्यक्ष मोहला मानपुर चौकी संजय राजपूत जिलाध्यक्ष खैरागढ़ शैलेंद्र कुमार यदु प्रातीय? महासचिव राजनांदगांव राकेश तिवारी प्रदेश सह संगठन राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष गण गिरीश हिरवानी डोंगरगांव दिनेश कुरैटी छुरिया मनीष पसीने डोंगरगढ़ अनिल शर्मा राजनांदगांव बृजेश वर्मा चंद्रिका यादव महेश ठाकुर महेश उइके शामिल थे।
फ्लेश साहू विद्यानंद डोंगरे संतोष टेमरे कृष्णा यादव पंचशिला सहारे राजकुमारी जैन भारती साहू नीरज डोंगरे रतिराम कन्नौजे राजेश राजपूत राजेश साहू संदीप साहू संदीप वर्मा चुम्मन देवांगन बृजभूषण राजपूत अशोक वर्मा राजेंद्र वर्मा सुकालू वर्मा दानेश्वर लिल्हारे प्रदीप वर्मा अजय वैष्णव हीरा लोधी सीताराम उइके गजेन्द्र वर्मा माखन देवांगन स्वर्णीम सफलता के लिए
बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।