द प्रवीन शो यूट्यूब चैनल की न्यू प्रस्तुति “बेटा हराव छत्तीसगढ़ के”

द प्रवीन शो यूट्यूब चैनल की न्यू प्रस्तुति “बेटा हराव छत्तीसगढ़ के”

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 15 जुलाई।

छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति, परम्परा को आगे बढ़ने के लिए और रक्तदान, यातायात, नशा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किया जा रहा हैl

TPS फिल्म प्रोडक्शन (द प्रवीण शो) के निर्माता निर्देशक प्रवीण मारकंडे ने बताया कि अभी छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार आने वाला है, हरेली हर साल हरेली के अवसर पर एक मोटिवेशनल वीडियो बनाया जाता है इस वर्ष भी बनाया गया है ।

इस बेटा हराव छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी इस वीडियो के माध्यम से हरेली और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ने के उद्देश्य से इस वीडियो को बनाया गया है आज इस वीडियो की शुटिंग बालोद और राजनांदगांव जिले में किया गया जिसमें सभी कलाकारों के विषेश सहयोग से इस शुटिंग को काम पूरा हुआ हरेली त्योहार के दिन यहां वीडियो The Praveen Show यूट्यूब चैनल में आएगा सुबह 9 बजे आप सभी हमारे इस वीडियो को माया दुलार जरूर देना और इस वीडियो को एक बार जरूर देखना हमारी टीम आपको हमेशा एक नई पहल के साथ वीडियो बनाती है ।

आज इस वीडियो शुटिंग में निर्माता निर्देशक, लेखक प्रवीण मारकंडे जी डान्सर भीमराज वर्मा जी, मुख्य एक्टर जितेन्द्र कुमार साहू जी, संतलाल देवांगन जी, लज्जा ठाकुर, पल्लवी ठाकुर, भूमिका देवांगन, हेमा देवांगन, श्री जेठुराम देवांगन, श्रीमती निरोतीन देवांगन उपस्थित थे आप सभी देखना ना भूलें बेटा हराव छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी वीडियो ।

Chhattisgarh