बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 19 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा जिला के शिक्षकों एवं प्रधानपाठक संशोधन पद स्थापना निरस्त होने से पिछले दो माह से मासिक वेतन से वंचित है जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा शिक्षकों को पीठासीन, मतदान अधिकारी 1,2,और 3 का प्रशिक्षण आदेश दिए जाने के बाद सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं लेकिन पिछले दो माह से लंबित वेतन भुगतान रोक जाने के कारण परेशान है कैसे घर का खर्चा चलाएं मकान ऋण व अन्य ऋण का भुगतान में हो रही परेशानी व घरेलू खर्च में हो रही परेशानी से जूझ रहे शिक्षक लोग शीघ्र आदेश मतदान अधिकारी के रूप में जहां के नाम से पत्र जारी किया गया है उसे आधार पर वहां से एवं राज्य निर्वाचन अधिकारी के 6 अक्टूबर को जारी पत्र अनुसार शीघ्र लंबित वेतन का भुगतान करने का गुहार जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी के पास लगाई है।
ज्ञापन में जिला शाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे जिला संरक्षक आर पी शर्मा, अपर्णा चौधरी, दुर्गा यादव, प्रमोद कुमार भारद्वाज, दुखूराम श्रीवास, कौशल कौशिक, शिव शंकर श्रीवास, रमाकांत कौशिक, धनंजय चतुर्वेदी, दीपक चौधरी, अश्वनी तिवारी, राजेश दुबे, श्रीकांत मिश्र सुमन्त पांडेय व कई कर्मचारी पदाधिकारी सम्मिलित रहे अधिकारी के आश्वासन के बाद उम्मीद की किरण दिखाई दिया की अभी जो वेतन जारी होगा उसी में दो माह का लंबित वेतन भी जारी हो सकता है।