नगपुरा/दुर्ग /अमर छत्तीसगढ़। महाप्रभाविक श्री उवसग्गहरम् पाश्र्व तीर्थ नगपुरा, मे चातुर्मासार्थ विराजित प पू साध्वीवर्या श्री मुक्ति प्रिया श्रीजी म.सा. की निश्रा में आज शनिवार दिनांक 11-11-2023 को तीर्थ के प्रकट प्रभावी अधिष्ठायक देव श्री माणिभद्रवीर जी का सर्वोषधि के साथ पंच महाभिषेक के साथ अष्टप्रकारी महापूजन तथा श्री संघस्य कल्याणार्थे, विश्व कल्याणार्थे एवं तीर्थ की। जाहोजलालि की शुभ भावना से मंगलपूजा -हवन का अनुष्ठान सम्पन्न ! परम भक्त श्रीमती सुशीला देवी उगमचंदजी कटारिया – वणी तथा श्राविका सुनीता देवी मुकेशजी कोठारी – विराटनगर (नेपाल) परिवार ने आज की अनुष्ठान का सुंदरतम लाभ लिया ! पूज्य साध्वीवृंद ने वाद्ययंत्रों के साथ संगीतमय वातारण वातावरण में महाभिषेक का विधान सम्पन्न कराये ! श्री सौरभ-सतीषजी गोलछा दुर्ग, श्री अतुल्य जैन भिलाई, श्री प्रकाशचंदजी बैद रायपुर, श्री शांतिलाल प्रेमचंद बैद राजनांदगांव परिवार हवन-अभिषेक विधान में उपस्थित रहें! पूज्य गुरुवर्या श्री ने मांगलिक दिया। तीर्थ के अध्यक्ष गजराज पगारिया, मैनेजिंग ट्रस्टी पुखराज दुगड ने उपस्थित तीर्थयात्रियों एवं तीर्थ से जुड़े देश भर के असंख्य श्रद्धालुओं को दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामना देते हुए सकल श्री संघ में मंगल-कल्लाण की भावना व्यक्त किए। तीर्थ मे पू. सा. श्री मुक्ति प्रिया श्री जी म.सा. की दि 14-11 -2023 मंगलवार को प्रात: 5 बजे नूतन वर्ष पर द्वारोद्घाटन,,निर्वाण लड्डू समर्पण,श्री गतम स्वामी रास वांचन होगा। इस अवसर पर नूतन वर्ष की महामांगलिक , विभिन्न पूजा ,भक्ति आदि मांगलिक अनुष्ठान सम्पन्न होगा। परम तीर्थ भक्त श्री महेन्द्र भाई पुखराज जी रामानी नाकोडा गोल्ड नेल्लोर द्वारा अपने जन्मदिवस उपलक्ष में परमात्मा का आंगी रचना किया जावेगा।