भगवानराम राज्ययात्रा श्रीलंका अशोक वाटिका से भगवान रामचंद्र जी की चरण पादुका का आगमन संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में

भगवानराम राज्ययात्रा श्रीलंका अशोक वाटिका से भगवान रामचंद्र जी की चरण पादुका का आगमन संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 दिसम्बर ।
श्रीलंका से अयोध्या
(श्री राम वन गमन पथ से )15 दिसम्बर से 22 जनवरी

संस्कारधानी राजनांदगांव में सनातन धर्म परिवार शनि देव मंदिर बागेश्वर धाम मंदिर सर्व हिंदू समाज बाल रन गौसमिति सभी सनातनी प्रेमी बंधु ओके द्वारा भगवानराम राज्ययात्रा श्रीलंका अशोक वाटिका से भगवान रामचंद्र जी की चरण पादुका का आगमन संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में हो रहा है।
1 जनवरी राजनांदगाव आगमन स्वागत माँ पातालभैरवी एवं पूजन कार्यक्रम और
यह राम राज्य चरण पादुका यात्रा 2 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे बागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर रामाधीन मार्ग तिरंगा चौक भारत माता चौक सिनेमा लाइन मानव मंदिर चौक होते हुए हनुमान मंदिर जयस्तम चौक होते हुए दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक मैं समाप्त होगी।

इस शुभ अवसर पर संस्कारधानी नगरी के सभी सनातनी प्रेमियों से वह सभी सर्व हिंदू समाज व शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से सादर अनुरोध है कि अगर हम अयोध्या भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो सकते हैं तो कम से कम हम सब सनातनी बंधुभगवान राम जी की अयोध्या में जाने वाली चरण पादुका का दर्शन का लाभ लेने सभी सह परिवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने जरूर पहुंचे।

Chhattisgarh