बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) दिल्ली पब्लिक स्कूल, का पंद्रहवाँ वार्षिकोत्सव बड़े उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव, तखतपुर धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व कैबिनेट मंत्री-हरियाणा, वीर सेन सिंधु, मैनेजिंग डायरेक्टर-एसीबी (इंडिया) लिमिटेड कप्तान अभिमन्यु सिंधु ,तथा हरिभूमि ग्रुप के चीफ एडीटर डॉ हिमांशु द्विवेदी जी के गरिमामयी सान्निध्य में संपन्न हुआ। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका से प्राचार्य संजय गुप्ता के प्रेरणामयी आतिथ्य में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों के कर-कमलों द्वारा मंगलमयी मंत्रावृत्ति व मंगलदीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्वागत नृत्य विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। स्वागत भाषण के साथ अति विशिष्ट अतिथियों का पुष्प-गुच्छ द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। संस्था प्राचार्य जसपाल सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलासपुर की गत वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए गणमान्य अतिविशिष्ट अतिथियों एवं आगंतुक अभिभावकों का हार्दिक स्वागत सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष भर की विभिन्न सांस्कृतिक, अकादमिक, शैक्षणिक, क्रीडा, अनुशासन सहित बहुमुखी क्षेत्रों में, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन करने पर संस्था की विभिन्न छात्र प्रतिभाएँ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुरस्कारों से नवाजी गईं। जिनमें कक्षा दसवीं से आल राउंडर –वेदश्री बेहेरा, कक्षा दसवीं में 98.8% अंकों के साथ टॉपर ईशान ठाकुर को सम्मानित किया गया। शिक्षा जगत में श्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित कर सम्मानित होने वाली छात्र प्रतिभाओं में हर प्रतिभावान विद्यार्थी का सपना होता है कि वह प्रिंसिपल कप एवं पीवीसी कप से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त कर सके। ऐसा ही महान अवसर प्राप्त करने वालो में प्रिंसिपल कप प्रीति मिश्रा को बायोलॉजी संकाय में 94.4% के साथ टॉप करने पर, गौरी अग्रवाल को कॉमर्स संकाय में 94.2% के साथ स्कूल टॉप करने पर और मानसी खांडेकर को मैथ्स संकाय में 92.2% के साथ टॉप करने पर प्रदान किया गया।
इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, लीगल स्टडीज में 97.2% अंकों के साथ स्कूल टॉपर रुद्रनारायण दुबे को पीवीसी कप से सम्मानित किया गया।
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी प्रतियोगिता में अजिंक्य सिंह, अन्वेषा तिवारी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर राइफल शूटिंग में और अन्वया तिवारी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पिस्टल शूटिंग के लिए चयन सहित विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने पर छात्र प्रतिभाओं को स्पेशल एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सत्र 2023-24 के लिए बेस्ट हाउस की ट्राफी ब्रह्मपुत्र सदन को प्रदान की गई। जिसे हाउस वार्डन श्री रवीन्द्रनाथ भटनागर एवं श्रीमती प्रीति सोनी से ग्रहण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सांध्य गोधूलि बेला में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी ने विद्यार्थियों को कुछ अनमोल सूत्र दिए तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिलासपुर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
ने देशभक्ति का स्वर जागृत किया। पीपीडब्लू के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण रक्षा के सन्देश को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। आर्केस्ट्रा की धूम-धमाके ने उपस्थित जनसमुदाय को संगीतधारा के सुर लय ताल के साथ झूमने में महती भूमिका निभाई।
कक्षा पहली तथा दूसरी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने बाल-सुलभ अभिनय व नृत्य कला से सबका मन मोह लिया। पीपीडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने रेनबो डांस को मनमोहक अन्दाज में प्रस्तुत किया। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित योग नृत्य में स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ आत्मा वास करती है को चरितार्थ किया। भारतीय त्योहारों में दक्षिण भारतीय पर्व, ईद, दुर्गा पूजा, बैसाखी और क्रिसमस के माध्यम से सांस्कृतिक एकता का संदेश बखूबी दिया।
नाट्यशास्त्र नृत्य के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य द्वारा सुर, लय और ताल के शास्त्रीय स्वरुप का दिलचस्प प्रदर्शन किया।
गीतों द्वारा गांधी जी, मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मनोभावों को अनोखे अंदाज में प्रस्तुति दी गई।
हिंदी नाटक का बेसब्री से इंतजार करते गणमान्य अतिथियों तथा आगंतुक अभिभावकों ने मन के अंतर्द्वंद्व पर आधारित ‘‘मन की मत सुनियो रे मनवा ’’ प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठाया। हिंदी नाटक का शानदार प्रस्तुतिकरण भावों को दर्शाने और प्रभावित करने में सफल रहा।
लोकनृत्यों की अनमोल विरासत को राजस्थानी, मराठी, छत्तीसगढ़ी , बिहू और गुजराती नृत्य की बड़ी सूक्ष्मता के साथ प्रस्तुति दी गई।
अंग्रेजी नाटिका में न्यू एजुकेशन पालिसी की प्रस्तुति द्वारा और उससे जुड़ी सकारात्मक और नकारात्मक तत्व को बखूबी प्रस्तुत किया।
भारतीय सेना के जल, थल और वायु सेना के अथक योगदान को नृत्य द्वारा अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया।
डिजिटल इंडिया और चंद्रयान 3 की सफलता को नृत्य द्वारा दर्शाया गया। कार्यक्रम समापन पूर्व एक बार फिर संगीत विभाग के कुशल निर्देशन में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के संयोजन के साथ संगीतमयी आर्केस्ट्रा की धमाकेदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में नई जान डाल दी ।
कार्यक्रम के अंत में हेड गर्ल गार्गी अवस्थी ने गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक संध्या के रोचक व धाराप्रवाह संचालन की कमान विद्यार्थियों ने संभाली। वार्षिकोत्सव में प्रशासनिक अधिकारी आरसी मोहंती, शैक्षिक अकादमिक संयोजक संदीपन चक्रवर्ती , बलवान सिंधु सहित इस कार्यक्रम की सफलता में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।