राष्ट्रीय अध्यक्ष सागेश भाटी एवं राष्ट्रीय सचिव बसंत महंतों छत्तीसगढ़ के पावन धरती में पहली बार आगमन,भव्य स्वागत किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष सागेश भाटी एवं राष्ट्रीय सचिव बसंत महंतों छत्तीसगढ़ के पावन धरती में पहली बार आगमन,भव्य स्वागत किया गया

संजू महाजन-प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़(जनसंपर्क प्रकोष्ठ),आशीष जैन प्रदेश सदस्य,बरातूराम वर्मा जी-प्रदेश सदस्य,शंकरानन्द शर्मा-प्रदेश सदस्य,राकेश कौशिक -प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ),श्रीमती सुनीता वर्मा जी-प्रदेश अध्यक्ष (विधी प्रकोष्ठ),श्रीमती गायत्री साहू जी-सदस्य

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 25 जनवरी ।- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश भाटी एवं राष्ट्रीय सचिव बसंत कुमार महतो का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत कर सर्वप्रथम श्री महावीर चौक दक्षिणमुखी प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी के दर्शन कर नगरनिगम कार्यालय राजनांदगांव के गार्डन फुलवारी में जनसंपर्क समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों का बारी-बारी से परिचय दिए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन,भारत के संबंध प्रकाश डालते हुए संगठन के विस्तार और मजबूती के साथ काम करने के लिए जागरुक करते हुए जानकारी दिये गये। सभी नये पदाधिकारी गणों को नियुक्त पत्र एवं आईकार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव के करकमल के द्वारा दिये गये! आगे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मजबूती के साथ जनहित कार्य करते हुए आम लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने व अवगत करते हुए कार्य करने के संबंध में जानकारी दिए गये।


राष्ट्रीय अध्यक्ष सागेश भाटी व राष्ट्रीय सचिव बसंत महंतों एवं छत्तीसगढ़ के उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यगण, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संजू महाजन (जनसंपर्क प्रकोष्ठ), आशीष जैन प्रदेश सदस्य, बरातूराम वर्मा प्रदेश सदस्य, शंकरानन्द शर्मा प्रदेश सदस्य, राकेश कौशिक प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ), श्रीमती सुनीता वर्मा प्रदेश अध्यक्ष (विधी प्रकोष्ठ), श्रीमती गायत्री साहू एवं अन्य सदस्य लोग उपस्थित थे। सभी संगठन के सदस्यों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जनसंपर्क समीक्षा बैठक कि समापन किया गया।

Chhattisgarh