नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर शाला प्रवेश उत्सव में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का आयोजन

नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर शाला प्रवेश उत्सव में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का आयोजन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 14 फरवरी । एन.बी. ग्रुफ आॅफ स्कूल के नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल-बल्देवबाग, ब्रांच जयस्तंभ चैक, नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल-बोरी, नीरज फाउण्डेशन स्कूल-न्यू खंडेलवाल काॅलोनी, नीरज विद्या मंदिर-मोहड़, डोंगरगांव, नीरज माईल स्टोन स्कूल-खैरागढ़ में प्रतिवर्षानुसार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यारंभ संस्कार के साथ शाला प्रवेश उत्सव में ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर एन.बी. गु्रप आॅफ स्कूल के संचालक नीरज बाजपेयी ने कहा है कि बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में प्री-नर्सरी/नर्सरी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विद्यारंभ संस्कार के साथ प्रवेश दिया जाएगा। उक्त कक्षाओं में प्रवेश पूर्व मंत्रोच्चार की विशेष व्यवस्था माँ गायत्री परिवार के सहयोग से की गई है। पालकों से अनुरोध है कि वे इस शुभ मुहूर्त पर विद्यारंभ संस्कार के साथ बच्चों को आगामी सत्र हेतु शाला प्रवेशित कराए।

विद्यारंभ संस्कार हेतु समय – नीरज पैरेंट्स प्राइड स्कूल-बल्देवबाग 9 से 10ः30 बजे, ब्रांच जयस्तंभ चैक में 11 से 12ः30 बजे, नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल-बोरी में 9 से 10ः30 बजे, नीरज फाउण्डेशन स्कूल-न्यू खंडेलवाल काॅलोनी में 11 से 12ः30 बजे, नीरज विद्या मंदिर-मोहड़, डोंगरगांव में 11 से 1 बजे, नीरज माईल स्टोन स्कूल-खैरागढ़ में सुबह 10 से 1 बजे तक। इस अवसर पर संस्था के संचालक नीरज बाजपेयी ने पुनः अग्रह किया कि इस शुभ मुहूर्त में शाला प्रवेशित करने वाले वाले छात्रों सहित सभी बड़ी कक्षाओं के छात्रों को भी 2000/- रू. का प्रवेश शुल्क में छूट दिया जा रहा है।

Chhattisgarh