युगांतर राज्य स्तरीय सेमी क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय

युगांतर राज्य स्तरीय सेमी क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 8 अप्रैल। भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अक्षय पात्र सेक्टर-6 भिलाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सेमी क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में अपनी नृत्य प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय की वर्णिका तिवारी, जिज्ञासा सिंह, ख्याति पटेल, शीतल महापात्रा, जान्वी जैन, प्राची एक्का महाभारत की थीम पर शानदार सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। बच्चों ने द्रौपदी चीरहरण के प्रसंग में श्री कृष्ण जी द्वारा द्रौपदी के लिए चीर बढ़ाकर मदद करने के दृश्य को प्रभावकारी रूपों में प्रस्तुत किया। नृत्य विभाग की शिक्षिका अमीषा सोनी के मार्गदर्शन में इन बच्चों ने राज्य स्तर पर युगांतर का परचम लहराया ।
विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान तथा ह्यूमैनिटीज के विभागाध्यक्ष तरूण कुमार महापात्रा, नृत्य शिक्षक प्रवीण राजन, संगीत शिक्षिका आकांक्षा चतुर्वेदी सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

Chhattisgarh