जीवदया से जाेड़ने मनोहर गौशाला ने लाई मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना

जीवदया से जाेड़ने मनोहर गौशाला ने लाई मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना


रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 6 मई। समाज के सभी लोग जीवदया में जुड़े और इसका लाभ लें, इस परिपेक्ष्य में मनोहर गौशाला खैरागढ़ द्वारा मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत ड्रा के माध्यम से 11 सौभाग्यशाली लोगों का नाम निकाला जाएगा, जिनके नाम ग्रेनाइट पत्थर में लिखकर गौशाला में लगाए जाएंगे।
मनोहर गौशाला के ट्रस्टी पदम डाकलिया (अखिल जैन) ने बताया कि दिव्य आशीष प्रदाता महत्तरा पदविभूषिता छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि परम पूज्य गुरुवर्या श्री मनोहर श्रीजी म.सा. की कृपा से मनोहर गौशाला खुली है और उन्हीं के जन्म शताब्दी वर्ष पर इस योजना की शुरुआत की गई हैं। इसके तहत 1100 गौ वंश के लिए बनने वाला शेड, सर्व सुविधा युक्त पशु चिकित्सालय, जंगल निर्माण, तालाब और चारा गोदाम सहित जीरावला मनोहर जीवदया धाम में इस लक्ष्मी का सुकृत उपयोग होगा। श्री जीरावला मनोहर जीवदया धाम के शुभारंभ अवसर पर ये 11 ड्रा निकाले जाएंगे और जिनके नाम ड्रा में निकलेंगे, उनके नाम ग्रेनाइट पत्थर में अंकित किए जाएंगे। ऐसे में इस मनोहर सौभाग्यशाली ड्रा योजना में लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने को सौभाग्यशाली बना सकते हैं। अखिल जैन ने बताया कि योजना में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। इसमें आप स्वयं जुड़कर या अपने ईस्ट मित्रों को जोड़कर पुण्यर्जन का लाभ ले सकते हैं। विशेष 100 कूपन वितरण करने वाले सहयोगी का नाम भी ग्रेनाइट पत्थर पर अंकित किया जाएगा।

Chhattisgarh