बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 6 मई। श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित होटल बंसीवाला में भारतीय सिन्धु सभा की जनरल मीटिंग हुई। बैठक शुरू होने से पूर्व उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सिंधी समाज के ईष्ट देव श्री झूलेलाल सांई (वरुण देव) का स्मरण करते हुए जयघोष किया गया।
संस्था के महामंत्री राम सुखीजा ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचन्दा के द्वारा बैठक में चेट्री-चंद्र पर्व के पूर्व संस्था द्वारा आयोजित ” सिंध-जो-मेलो ” की समीक्षा सभी सदस्यों की उपस्थिति में की गई व मेले के सफल आयोजन पर सभी को बधाई व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया । साथ ही आय व्यव का ब्यौरा भी दिया गया और आगामी 07 मई 2024 मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव सिंधी समाज के द्वारा 100% प्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प लिया गया। बैठक में सभी का आभार अमर पमनानी द्वारा किया गया ।
बैठक में शंकर मनचन्दा, राम सुखीजा, नानक खटूजा, धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी,किशोर गेमनानी, श्रीचंद दयालानी, नारायण उभरानी, हरीश भागवानी, अमर चावला, नंदू लाहोरानी, अमर पमनानी, सुरेश जीवनानी,राम चावला, कमल बजाज, मनोहर थौरानी, जगदीश जग्यासी, सतीश लाल, प्रताप राय,महेश पमनानी, राम लालचंदानी, नवीन जादवानी, दिलीप घनशानी, गुरबख्श जैसवानी, शंकर नागदेव,मुकेश विधानी, कैलाश आयलानी, दयानंद तीर्थानि, हरीश कोडवानी, मोहन लाल मोटवानी,विकास गुरवानी, संतोष बुधवानी , हुंदराज मोटवानी, रमेश मेहरचंदानी, भरत आडवाणी, अभिषेक विधानी,जगदीश नागदेव,डॉ सतीश छुगानी, सोनू गांधी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे