अंबाजी के अंबिका जैन भवन में होंगे चातुर्मासिक कार्यक्रम
अम्बाजी गुजरात (अमर छत्तीसगढ), 20 जुलाई। पूज्य दादा गुरूदेव मरूधर केसरी मिश्रीमलजी म.सा., लोकमान्य संत, शेरे राजस्थान, वरिष्ठ प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्रीरूपचंदजी म.सा. के शिष्य, मरूधरा भूषण, शासन गौरव, प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री सुकन मुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती युवा तपस्वी श्री मुकेश मुनिजी म.सा,सेवारत्न श्री हरीश मुनिजी म.सा., युवा रत्न श्री नानेश मुनिजी म.सा., मधुर व्याख्यानी श्री हितेश मुनिजी म.सा., प्रार्थनार्थी श्री सचिन मुनिजी म.सा. आदि ठाणा के चातुर्मासिक प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम 20 जुलाई शनिवार से शुरू हो गया। श्री अरिहन्त जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में चातुर्मासिक आयोजन होंगे।
चातुर्मासिक आयोजन के तहत प्रतिदिन सूर्योदय के समय प्रार्थना के बाद सुबह 9 से 10 बजे तक मुनिवृन्दों के प्रवचन होंगे। प्रतिदिन दोपहर 2 से 4 बजे तक का समय धर्मचर्चा के लिए रहेगा। सूर्यास्त के बाद प्रतिक्रमण होगा।
भाईयों के लिए रात्रि धर्म चर्चा का समय रात 8 से 9 बजे तक रहेगा। प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 से 4 बजे तक धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चातुर्मास के विशेष आकर्षण के रूप में 15 अगस्त को श्रमण सूर्य मरूधर केसरी प्रवर्तक पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा. की 134वीं जन्मजयंति एवं लोकमान्य संत शेरे राजस्थान वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचंदजी म.सा. ‘रजत’ की 97वीं जन्म जयंति समारोह मनाया जाएगा।
श्री अरिहन्त जैन श्रावक संघ अम्बाजी एवं श्री आदिनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट अम्बाजी के पदाधिकारियों ने सभी श्रावक-श्राविकाओं से सभी चातुर्मासिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता निभा उन्हें सफल बनाने की अपील की है।
प्रस्तुतिः निलेश कांठेड़
अरिहन्त मीडिया एंड कम्युनिकेशन, भीलवाड़ा, मो.9829537627