समय पर आहाता लायसेंस फीस एवं गारंटी जमा नहीं करने पर नोटिस, साफ-सफाई व लाइसेंस शर्ताें का पालन करने के दिए गए निर्देश

समय पर आहाता लायसेंस फीस एवं गारंटी जमा नहीं करने पर नोटिस, साफ-सफाई व लाइसेंस शर्ताें का पालन करने के दिए गए निर्देश

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 20 जुलाई 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने आहाता लाइसेंसियों की बैठक ली। बैठक के दौरान सभी आहाता लाइसेंस की शर्ताें का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आहाता में निरंतर साफ-सफाई एवं अन्य लाइसेंस शर्ताें का नियमानुसार पालने करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आहाता में सभी आवश्यक सुविधा तत्काल उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए।

आहाता लाइसेंसियो द्वारा शर्तों के उल्लंघन करने पर एवं समय पर लायसेंस फीस व बैंक गारंटी जमा नहीं करने पर सभी को नोटिस जारी किया गया। आहाता लाइसेंसियों को कड़ी हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार से लाइसेंस शर्त का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर सभी वृत्त प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh