वेस्ट जोन जिजित्सु खेल में जिले ने जीते पदक…. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए वसुंधरा मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों ने तीन इवेंट में 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं चार कांस्य पदक प्रात किए

वेस्ट जोन जिजित्सु खेल में जिले ने जीते पदक…. छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए वसुंधरा मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों ने तीन इवेंट में 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं चार कांस्य पदक प्रात किए

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 27 जुलाई ।
प्रथम वेस्ट जोन जुजित्सू प्रतियोगिता का आयोजन देवास मध्य प्रदेश में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए वसुंधरा मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन इवेंट में कुल 11 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक एवं चार कांस्य पदक प्रात किए ।

छत्तीसगढी के सम्मुख कोच राणा अजय सिंह में जानकारी दी की सब जूनियर बालिका में 20 किलो वजन समूह में आरवी रामटेके ने फाइटिंग एवं नेवाजा इवेंट में दो स्वर्ण पदक अनुष्का चंदेल ने 36 किलोग्राम फाइटिंग एवं नेवाजा मे दो कांस्य पदक हेमाश्री जघेल ने 40 किलोग्राम में फाइटिंग एवं नेवाजा इवेंट में दो कांस्य पदक काव्या साहू 57 किलोग्राम में फाइटिंग एवं नेवाजा इवेंट में दो स्वर्ण पदक सीनियर बालिका में योग्या जंघेल 40 किलोग्राम फाइटिंग एवं नेवाजा मैं दो स्वर्ण पदक 52 किलोग्राम में तनुश्री यदु नेवाजा में रजत पदक फाइटिंग में कांस्य पदक 57 किलोग्राम में निधि वर्मा फाइटिंग मे स्वर्ण पदक नेवाजा में कांस्य पदक 65 किलो ग्राम में राणा वसुंधरा सिंह ने फाइटिंग एवं नेवाजा में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।


वही सब जूनियर बालक में 28 किलोग्राम में आहन रामटेके ने फाइटिंग सिस्टम में स्वर्ण पदक 32 किलोग्राम मैं राणा विक्रम सिंह फाइटिंग ने कांस्य पदक 36 किलोग्राम में सुयश साहू नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में कांस्य पदक 40 किलोग्राम में शौर्य प्रताप सिंह नेवाजा में स्वर्ण पदक फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक 48 किलोग्राम में देवांश अग्रवाल फाइटिंग एवं नेवाजा में दो कांस्य पदक वही सीनियर बालक वर्ग में 48 किलोग्राम में वेदांश मोहने फाइटिंग एवं नेवाजा में दो कांस्य पदक एवं कुंभलाल वर्मा ने 56 किलोग्राम में नेवाजा में कांस्य पदक प्राप्त किया।


चैंपियंस ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ तृतीए स्थान पर रही प्रथम स्थान पर मध्य प्रदेश द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र रही । टीम की शानदार उपलब्धि पर जिला संघ के अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी सचिव तरुण वरकड़े श्रीमती पूनम टेमबुरकर बाबूराव जनबंधु राजकुमार नंदेश्वर देवेंद्र अंबादे जॉर्ज मसीह चंद्रहास साहू योगेश सन्नी अग्रवाल विकास कौशिक कामेश साहू सभी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Chhattisgarh