बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) छतीसगढ़ राज्य राव भट्ट समाज, बिलासपुर सम्भाग के जिला बिलासपुर में राव भट्ट समाज की बैठक मे जिला पदाधिकारियों का किया चयन, समाज संगठन को मजबूत करने के लिए तैयार राव भट्ट समाज, सामाजिक भवन पर चर्चा, और अन्य विषयो पर भी बातचीत हुई।
उपस्थित समाज बंधुओं मे श्रवण कुमार ने बताया कि, बिलासपुर संभाग के संगठन मंत्री सूरज राघव जी को चुना गया, मिटिंग उपस्थित सामाजिक बंधु, तेजराम राव, भूत पुर्व अध्यक्ष बालोद, छवि राम राव राष्ट्रीय सचिव रायपुर खूबलाल भट्ट अध्यक्ष बालोद,मनोज भट्ट रायपुर, लोकेश भट्ट बालोद, संतोष भट्ट अध्यक्ष बेमेतरा, खेमलाल भट्ट, गणेश भट्ट, संजय भट्ट, संतोष भट्ट, जगदीश भट्ट, लक्ष्मी कांत भट्ट, लक्ष्मी नारायण भट्ट, पवन भट्ट, रवि राव, चंद्रभान, रजनी कांत, और भी अलग अलग जिले से पधारे सामाजिक बंधु मौजूद रहे।