राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 20 अगस्त।
17 अगस्त को वृद्धाश्रम, दिव्यांगो की संस्था अभिलाषा तथा मूकबधीर बच्चों की संस्था आस्था में ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी ।
18 अगस्त को पीटीएस, 8 वीं बटालियन तथा थानों में ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी ।
19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इंडो तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों को तथा जिला जेल के बंदी भाईयो को ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधी।
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । ब्रह्माकुमारीज के “ज्ञान मानसरोवर” में रक्षाबंधन के दिन संस्था के हजारों भाई बहने राखी बंधवाने पहुंचे साथ ही पूर्व सांसद एवं महापौर मधुसूदन यादव भी पधारे।
सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने सभी ब्रह्मावत्सो को परमपिता प्रमात्रा शिव के महावाक्य सुनाये । साथ ही परमात्मा का रक्षाबंधन के निमित्त शुभ संदेश सुनाया गया । इसके बाद रक्षाबंधन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । इसके दो दिन पूर्व ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर पवित्रता का प्रतीक राखी सबको बांधी गई ।
रक्षाबंधन के दिन पुष्पा दीदी जी ने कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत, जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व मंत्री धनेश पटिला, समाजसेवी दामोदर दास मूंदड़ा, श्रीमती शीला कोठारी, श्रीमती विमलेश शुक्ला के निवास स्थान पर जाकर राखी बांधी । इसके बाद संध्या को वरदान भवन में रक्षाबंधन के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।
जिसमें शीतलेश पटेल, डॉ नरेन्द्रगाँधी, अरुण गुप्ता, अशोक चौधरी, हरीश गाँधी, मोहन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, नरेन्द्र लोहिया, किशोर पंजवानी, अमलेंदु हाजरा, दिनेश भट्टर, भागचंद सोमानी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, श्रीमती शशी गट्टानी सहित अनेक गणमान्य जन राखी बंधवाने पहुंचे ।