राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 13 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा प्रतिवर्ष जिले के खिलाड़ियों के लिए निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में लगाया जाता है। इस वर्ष भी यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 14 मई बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने झारखंड के प्रमुख प्रशिक्षक संजय कुमार पांडे को नियुक्त किया है ।

प्रशिक्षण हेतु 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा समय-समय पर फिजियो एवं ट्रेनर प्रशिक्षकों की उपलब्धता भी रहेगी।
इस निशुल्क लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश पाने हेतु खिलाड़ी दिग्विजय स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में आकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने इन विशेषज्ञ प्रशिक्षक की सेवाएं मिलने के अवसर को जिले के खिलाड़ियों हेतु स्वर्णिम अवसर बताया है एवं उन्होंने जिले के समस्त क्रिकेट बालक एवं बालिकाओं दोनों ही खिलाड़ियों विशेषकर जूनियर खिलाड़ियों से आवाह्न किया है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठायें ताकि क्रिकेट की बारीकियां को सीख कर वे क्रिकेट के सफल खिलाड़ी बन सकें