राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 13 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये मोबाईल एसोसिएशन और जिला सराफा एसोसिएशन के सहयोग से प्याऊ घरों का शुभारंभ किया।
चेंबर के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद ने जानकारी देते हुए बताया कि चेंबर आफ कामर्स ने सभी व्यापारी संघों से इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। चेंबर आफ कामर्स द्वारा राजनांदगांव में स्थाई प्याऊ घरों सहित चलित प्याऊ द्वारा भी शीघ्र ही आम जनता के लिये शुद्द पेयजल उपलब्ध कराये जाने की योजना है। जिसमें गंज लाईन ने मोबाईल एसोसिएशन और भारतमाता चौक में जिला सराफा एसोसिएशन के सौजन्य से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया