युगांतर के 95.6% अंकों के साथ स्पर्श अग्रवाल प्रथम

युगांतर के 95.6% अंकों के साथ स्पर्श अग्रवाल प्रथम

राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 13 मई। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में आज सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम सीबीएसई द्वारा घोषित हुए।

इन घोषित नतीजों में युगांतर के कुल 27 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक अर्जित अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसमें स्पर्श अग्रवाल ( 95.6%), प्रथम गोयल (95.4%), नैतिक लोहिया (94.2%), जेदविक गुडे (93.4%), संजना बन्धे (93 %), राघव दम्मानी (91.4%), आरव गोयल (90.6%), गौरव ठाकुर (90.2%), रोहन कुमार रायल (90.2%), प्रगति हलदर (89.8%), अदिति कुर्रे (89.6%), गौरव चक्रधारी (89.2% ), कृष्णा अग्रवाल (88.6%), भाविशा जैन (88.4%), श्रुष्टि भूमेश गजभिए (88.2 %), आदि जैन (88%), शौर्या सिंह विनोद (87.8%), जिज्ञासा सिंह (87.6%), ऋद्धि कुर्रे (87.6%), ऋत्विक सुराना (87.4%), गीतिका गोलछा (86.8%), दिशा साहा (86.6%), यथार्थ उपाध्याय (86.4%), मित्तुल सचदेव (85.4%), मान्या शर्मा (85.4%), एलिश महिलांग (85.2%), रौनक रिजवानी (85%) प्रमुख हैं। 109 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। दसवी बोर्ड में शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर नया कीर्तिमान रचा।


इस अवसर संस्था के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटड़िया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटड़िया, प्राचार्य मधुसूदन नायर सहित युगांतर परिवार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

Chhattisgarh