हाथी के शावक की मौत : हाथियों के दल से बिछड़ा था बच्चा, तालाब में डूबने से गई जान

हाथी के शावक की मौत : हाथियों के दल से बिछड़ा था बच्चा, तालाब में डूबने से गई जान

रायगढ़(अमर छत्तीसगढ) 13 मई। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के मछरीछिचरा डहर में एक वर्ष के हाथी के शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, शावक लगभग 200 हाथियों के दल से बिछड़कर तालाब के पास पहुंच गया था।

जहां वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है।

Chhattisgarh