कानकंवरजी म.सा. की जयंति पर दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
भीलवाड़ा(अमर छत्तीसगढ), 25 अगस्त। आध्यात्म योगिनी पूज्य महासाध्वी श्री कानकंवरजी म.सा. की जयंति के अवसर पर श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा.‘मधुकर’ के प्रधान सुशिष्य उप प्रवर्तक पूज्य विनयमुनिजी म.सा.‘भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी शासन प्रभाविका पूज्य महासाध्वी कंचनकुंवरजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में महावीर भवन बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में दो दिवसीय विशेष आयोजन रविवार से शुरू हुए। पहले दिन जन्माष्टमी पर बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता से पूर्व प्रवचन में महासाध्वी कंचनकुंवरजी म.सा. ने कहा कि पूज्य कानकंवरजी म.सा. का पूरा जीवन जिनशासन के लिए समर्पित होने के साथ हम सभी के लिए प्रेरणास्पद भी है। वह गुरू भगवन्तों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहने के साथ जो भी उनके सानिध्य में आता था उसे धर्म प्रभावना करने की प्रेरणा देते थे।
प्रखर वक्ता साध्वी डॉ.सुलोचनाश्री म.सा. ने कहा कि पूज्य गुरूणी मैया गुणों की खान थी। उनके गुणों के कुछ अंश भी हम अपने जीवन में आत्मसात कर सके तो हमारा बेड़ा पार हो जाएगा। उनके जीवन चारित्र के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे कई प्रेरक प्रसंग है जिनसे सीख लेकर हम अपने जीवन को धर्ममय ओर सार्थक बना सकते है।मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
धर्मसभा में अनिता बोरदिया एवं सुमित्रा सांखला ने भी भाव अभिव्यक्ति की। फैसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे बाल कृष्ण, राधा, सुदामा, चंदनबाला, आदि कई रूप में तैयार होकर आए ओर मनभावन प्रस्तुतियां दी। सती चंदनबाला के रूप में बालिका अवनी जैन की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। प्रतियोगिता में अवनी जैन प्रथम, जियांशी संचेती द्वितीय एवं श्रेयांश गुगलिया तृतीय रहे। प्रथम तीन विजेताओं को लादूलालजी बोहरा परिवार द्वारा पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अनिता बोरदिया एवं सुमित्रा सांखला ने निभाई।
प्रतियोगिता का संचालन चंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्ष आशा चौधरी ने किया। इसे सफल बनाने में मण्डल की मंत्री रेखा नाहर, पूनम संचेती, प्रकाश नाहर आदि का भी सहयोग रहा। श्रीसंघ के महामंत्री दलपत सेठ ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन सोमवार 26 अगस्त को पारिवारिक जाप का आयोजन होगा।
इसमें महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में श्रावक-श्राविकाएं परिवार सहित नवकार मंत्र जाप की आराधना करेंगे। प्रवचन के बाद गुप्त एकासन भी होगा। श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने बताया कि धर्मसभा में कांकरोली से महिला मण्डल भी मौजूद रहा। अतिथियों का स्वागत श्रीसंघ द्वारा किया गया।