दुर्ग (अमर छत्तीसगढ) 1 सितंबर। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की कृपा से दुर्ग क्षेत्र को उपासिका द्वय का सानिध्य प्राप्त हुआ है।
ध्यान के सामूहिक प्रयोग से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
प्रवक्ता उपासिका श्रीमती भाग्यवती कच्छारा ने पर्युषण पर्व की महत्ता को विस्तार से बताया। आपने “खाद्य संयम” की आवश्यकता को अनेकों उदाहरणों के माध्यमों से बताते हुए सभी को जागरूक किया व रित – मित – हित भोजन हेतु प्रेरित किया।
सहयोगी उपासिका श्रीमती हेमलता कोठारी ने “खाद्य संयम” को पौराणिक दृष्टान्तो के माध्यम से समझाया। जैसा अन्न वैसे विचार वैसा स्वास्थ्य को परिभाषित करते हुए नैतिक बनने की प्रेरणा दी।
तेरापंथ महिला मंडल की श्रीमती सुरभि बरमेचा व कन्या मंडल की कु. लब्धी , कु. तनीषा बरमेचा ने “खाद्य संयम” पर गीतिकाओं का मधुर संगान किया। काफी संख्या में धर्म प्रेमियों ने जैन भवन , महावीर कॉलोनी , दुर्ग में उपस्थित हो सामायिक के साथ धर्म लाभ लिया।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा , दुर्ग [छ. ग.]