डोंगरगढ़ / मुसरा(अमर छत्तीसगढ) 24 सितंबर । – शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2024-25 के तहत, राजनांदगांव जिले के विकासखंड डोंगरगढ़ की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा की छात्रा, कु. जानवी साहू (कक्षा 10वीं), पिता धर्मेंद्र साहू, ने राज्य स्तरीय एसजीएफआई कराते प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थल जगदलपुर था, जहाँ जानवी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल जीतकर दुर्ग संभाग, जिला राजनांदगांव, विकासखंड डोंगरगढ़, ग्राम मुसरा, और शाला के साथ-साथ स्पोर्ट्स अकादमी मुसरा का नाम गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विष्णु लोधी ने जानवी साहू के निवास पर पहुँचकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई और शुभकामनाएँ दीं। विष्णु लोधी ने जानवी के इस प्रदर्शन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने जानवी साहू के परिवार और शिक्षकों की भी सराहना की, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विष्णु लोधी ने अपने संदेश में खेलों के प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी, छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रचार सचिव डॉ भगवती वर्मा,सर्किल अध्यक्ष ओमकार लिल्हारे, सरपंच कँवल निर्मलकर, शाला मुसरा के प्रभारी प्राचार्य कौशल राम चंद्रवंशी, व्यायाम शिक्षक श्री भागचंद लिल्हारे ,सचिव मोहित साहू ,कराते प्रशिक्षक संजय ठाकुर ,शिक्षक मुन्हे लिल्हारे,कमल नारायण साहू, गजानंद सिरागे,आदि सामाजिक गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।