श्री शीतल राज जी मसा की महा मौन मांगलिक बुधवार को संचेती परिवार के यहां

श्री शीतल राज जी मसा की महा मौन मांगलिक बुधवार को संचेती परिवार के यहां

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 1 अक्टूबर।

दिनांक 2.10.2024 (बुधवार) को महातपस्वी संत, आड़ा आसान त्यागी, सूर्य आतपना धारी, माहत्मा, वचन सिद्ध दायक परम पूज्य श्री शीतल राज जी म.सा. की महा मौन मांगलिक दोपहर 3 बजे 17 न्यू पंचशील नगर सिविल लाईन ,कटोरा के पास रायपुर में होना संभावित है।

आप सभी से अनुरोध है सह परिवार पधार कर महामांगलिक श्रवण कर धर्म आराधना से जुड़ने हेतु सादर भावभरा आमंत्रण है।

विनीतः सूरजदेवी संचेती परिवार

मांगलिक पश्चात्‌ स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है आपसे सहनम्र निवेदन अतिथि सेवा का लाभ अवश्य प्रदान करेI
श्री रतनचंदजी सूरजदेवी संचेती, 17 न्यू पंचशील नगर रायपुर मो,नं,7000162991 विजय संचेती, 9827192929 अजय संचेती

Chhattisgarh