साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ…. एएसपी बेमेतरा ज्योति सिंह ने साइबर अपराधो के संबंध में किया जागरूक

साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ…. एएसपी बेमेतरा ज्योति सिंह ने साइबर अपराधो के संबंध में किया जागरूक

• बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 6 अक्टूबर। एसपी रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ एवं साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

• साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के दुसरे दिवस ग्राम संण्डी के सिद्धि माता मंदिर परिसर एवं ग्राम खम्हरिया (एम) में साइबर जन जागरूकता का आयोजन कर आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये श्रद्धालुओं को साइबर फ्राड से बचने के लिए किया गया जागरूक।

• एएसपी बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा साइबर अपराधो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर किये आमजन को जागरूक ।

• साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 05 अक्टुबर से 19 अक्टुबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन।

 बेमेतरा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05.10.2024 से दिनांक 19.10.2024 तक साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके तहत आज दिनांक 05.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की उपस्थिति में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हैं। 

*इसी क्रम में आज दिनांक 06.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के नेतृत्व में* सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ के द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के दुसरे दिन थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र के ग्राम संण्डी के सिद्धी माता मंदिर परिसर एवं ग्राम खम्हरिया (एम) में साइबर जन जागरूकता का आयोजन कर साइबर जन जागरूकता रथ के बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट के माध्यम से आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये श्रद्धालुओं को साइबर फ्राड से बचने के लिए जागरूक किया गया। 

  *कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा कि* बैंक/एटीएम/क्रेडिट/अधार कार्ड संबंधित अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्तियों से साझा ना करें। किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर ना करें। अनजान फोन द्वारा कोई घटना की जानकारी देकर पैसे की मांग करने पर तत्काल उस व्यक्ति/रिश्तेदारो से संपर्क कर वास्तविकता की जानकारी लें। किसी भी अनजान फोन काल पर विश्वास न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साइबर फ्राड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 में कॉल करने या Nationl Cyber Crime Reporting Portal पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने जगरूक किया गया।

*पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि संतोष ध्रुर्वे एवं सायबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, आरक्षक पंचराम घोरबंधे ने बताया कि* आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने के लिए हमेशा यह सुनिश्चित कर ले कि जो व्यक्ति फोन पर स्वयं को आपका पहचान वाला या कोई करीबी रिश्तेदार होना बता रहा है, वह वास्तव में वही व्यक्ति है या नहीं क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अपराध करने वाले व्यक्ति हुबहु वैसे ही आवाज की नकल कर बात करते हैं। साथ ही साइबर जन जागरूकता के संबंध में बेनर/पोस्टर के माध्यम से जगरूक किया गया।

इस अवसर पर पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि संतोष ध्रुर्वे एवं सायबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, आरक्षक पंचराम घोरबंधे, छोटु टेंबुलकर, कैलाश पाटिल एवं सिद्धि माता मंदिर ग्राम सण्डी में मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू, तारण साहू, लखन साहू, छगन साहू, तथा ग्राम खम्हरिया (एम) के सरपंच दिलहरण साहू, धनु साहू, विशेष साहू, रमई साहू, रमेश चौहान, एवं बडी संख्या में महिला/पुरूष बच्चे उपस्थित रहें।
Chhattisgarh