डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ) 10 अक्टूबर। दो नेत्रहीन विद्यार्थी 01. प्रकाश सोनकर पिता शंकर सोनकर उम्र- 21 साल निवासी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छग एवं 02. माहेश्वरी बघेल पिता महेतर बघेल उम्र- 20 साल निवासी निवासी दंतेवाड़ा छग का जो दिग्विजय कॉलेज राजनंदगांव में बीए सेण्कड ईयर का विद्यार्थी हैं जो डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी जी के समक्ष आर्शीवाद प्राप्त करने डोंगरगढ़ आये थे।
जिसे मेला ड्यूटी में लगे पुलिस बल द्वारा सेवा भावपूर्ण एवं मदद करने के उद्देश्य से दोनों नेत्रहीन छात्र/छात्रा को रोपवे की मदद से उपर मंदिर ले जाकर माँ बम्लेश्वरी देवी जी के समक्ष ले जाया गया जहां दोनों नेत्रहीन छात्र/छात्रा माता जी का आर्शीवाद प्राप्त किये बाद थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा दोनों छात्र/छात्रा को अपने वाहन से नीचे बम्लेश्वरी मंदिर में माँ छोटी बम्लेश्वरी देवी के समक्ष ले जाया गया जहां दोनों छात्र/छात्रा माता जी का आर्शीवाद प्राप्त किये बाद दोनों छात्र/छात्रा को मेला घुमाया गया बाद दोनों नेत्रहीन छात्र/छात्रा को अपने गन्तव्य स्थान जाने हेतु सुरक्षित रेलवे स्टेशन छोड़कर ट्रेन बैठाया गया।