गुरुदेव श्री शीतल राज जी की प्रेरणा से सामायिक स्वाध्याय भवन का निर्माण पूर्णतया की ओर

गुरुदेव श्री शीतल राज जी की प्रेरणा से सामायिक स्वाध्याय भवन का निर्माण पूर्णतया की ओर

जयपुर राजस्थान (अमर छत्तीसगढ) 30 अक्टूबर।
श्रमण भगवान महावीर की असीम अनुकंपा से और परम पूज्य गुरुदेव श्री शीतल राज जी म.सा.की प्रेरणा से सामायिक स्वाध्याय भवन (उपाश्रय) स्थानक का निर्माण पूर्णतया की ओर अग्रसर है। जिनका 24/10/2024 गुरुवार को सामूहिक सामायिक के साथ पर्दापण हुआ।
स्थान:- BB-32, जय अम्बे नगर, खंडाका हॉस्पिटल के सामने HDFC बैंक के पीछे जयपुर वाणी मे मधुरता स्वभाव में नम्रता ह्रदय में उदारता व्यवहार मे कुशलता उदारमना उत्साही सरल हंसमुख मिलनसार धार्मिक, सामाजिक के साथ सहधर्मियों बन्धुओं के सभी तरह के कार्य मे सहयोग करने के साथ अपना अमूल्य समय भी देना समाज हितेषी बाहर से आने बच्चे शिक्षा व सहधर्मिक बन्धु धार्मिक कार्य, बीमारी में जयपुर में रहने खाने की व्यवस्था भी इसी स्थान पर है।

धर्म के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धावान श्रेष्ठीजन गजेन्द्र कुमार जी जैन (गोपाल) सुपुत्र छीतरमल जैन (बामनिया वाले) जयपुर गजेन्द्र जैन की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन जो कि बहुत उदारता, गुण सम्पन्न, ममतामयी एवं धर्म परायण महिला है, इनके बिना यह उपरोक्त कार्य करना असम्भव प्रतीत होता।आपका जीवन सबके लिए प्रेरणादायी है। मर्यादानुसार गृहस्थ के सभी कार्य करते हुए भी आपकी दृष्टि सदा परमार्थ मे रहती है।हम आपके ऐसे कार्यो के लिए बारम्बार अनुमोदना करते हैं।

Chhattisgarh