राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा गरीब एवं बेघर लोगों में कपड़े, मिठाई एवं फल का किया वितरण

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा गरीब एवं बेघर लोगों में कपड़े, मिठाई एवं फल का किया वितरण

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 1 नवंबर।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा गरीब एवं बेघर लोगों में कपड़े, मिठाई एवं फल का वितरण किया गया।

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ( छ.ग.) के प्राचार्य डॉ.अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 के प्रो. संजय सप्तर्षि सर और इकाई 2 के प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में दिवाली के इस शुभ अवसर पर स्वयंसेवियो द्वारा राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन ,बाजार जैसे कुछ इलाकों में जरूरतमंद बुजुर्ग एवं बच्चे को ठंड के पहले कुछ गर्म कपड़े एवं अन्य कपड़े और मिठाई एवं फल देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी गई ।

यह कार्य करने का उद्देश्य My Bharat Theme को अपना कर, इस दिवाली अपनों के साथ सोच कर बेघर लोगों के साथ मनाया गया।

रासेयो स्वयंसेवियों का मानना है कि त्योहारों का मौसम है, हर तरफ़ झिल-मिल रौशनी है।
लेकिन इसका आनंद तभी है जब आपकी ख़ुशियाँ किसी और के चेहरे पर भी मुस्कान लाएँ।
आइए, साथ मिलकर ख़ुशियाँ बाँटें ,अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

Chhattisgarh