जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन कलेक्टर

जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन कलेक्टर

(धनराज जैन)
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)। जिले में जिला सहकारी समिति के 74 समितियों के 96 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी युद्ध स्तर पर चल रहा है। वहीं दूसरी जिला सहकारी केंद्रिय बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा, बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल भी अपने स्तर पर किसानों को असुविधा न हो इस दिशा में भी धान खरीदी केंद्रों की जानकारियां प्राप्त कर रहे है।

इसी क्रम में लगभग कई सहकारी समितियों के धान खरीदी केंद्रों में तीन से चार गुना धान संग्रहण होने से तथा संबंधित विपणन संघ व जिम्मेदार विभाग द्वारा धान परिवहन में विलंब होने की वजह से आज जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों कलेक्टर संजय अग्रवाल विपणन अधिकारी, खाद्य अधिकारी व समिति के जिला पंजीयक को आज ज्ञापन सौंपकर धान परिवहन के लिए व्यवस्था करने की मांग की।

दूसरी ओर खरीदी केंद्रों त्रिपाल व अन्य सामग्री की व्यवस्था करने की मांग की। कलेक्टर अग्रवाल ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कल 150 से अधिक वाहनों की व्यवस्था की जाएगी तथा जहां सर्वाधिक संग्रहण हुआ, वहां से पहले परिवहन किया जाएगा। किसानों को असुविधा नहीं होगी। व्यवस्था के निर्देश दिए जा रहे है।

Chhattisgarh