(धनराज जैन) डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 4 दिसम्बर। जिले में लगभग सभी धान खरीदी केदो में नियमित रूप से आ रहे बंमफर धन से जहां सेवा सहकारी समितियां में क्षमता से कई गुना अधिक धानआने तथा समय पर परिवहन नहीं होने से धान खरीदी केदो में जाम की स्थिति बन गई है। किसानों की लंबी कतार धान खरीदी केदो में देखी जा सकती है शीघ्र परिवहन के अभाव में कई खरीदी केंद्र बंद होने की स्थिति में है।
इसी क्रम में डोंगरगढ़ सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव में धान परिवहन नहीं होने से किसानों को धान बेचने में भारी सुविधा हो रही है कल ही कलेक्टर संजय अग्रवाल ने धन परिवहन के आदेश दिए हैं।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेलगांव कृषि शाखा डोंगरगढ़ ने जिला उपकरण अधिकारी को पत्र भेजकर कहां है कि टी ओ एवं देव काटने एवं धन परिवहन विलंब से हो रही है सीधा से अवगत कराया है ।
कल समिति प्रबंधक ने प्रसिद्ध पत्र में कहा है कि कल 3 दिसंबर तक कुल धन केंद्र में 25628 क्विंटल खरीदा जा चुका है जो कि समिति के बंपर लिमिट 7200 क्विंटल से 3 गुना अधिक है लेकिन धान परिवहन नहीं होने की स्थिति में कल 5 दिसंबर से बेलगांव सेंटर में धान खरीदी बंद हो जाएगी इस संबंध में कलेक्टर बैंक सीईओ।
उपंजियकसहकारी समिति खाद्य विभाग एवं शाखा प्रबंधक कृषि शाखा डोंगरगढ़ को भी अवगत करा दिया गया है समिति ने परिवहन समस्या से निजात दिलाते हुए अति शीघ्र टी ओ एवं डीओकाटने तथा धान परिवहन करने में तत्काल सहयोग हो ताकि धान खरीदी यथावत जारी रह सके किसानों ने भी कहा धान परिवहन नहीं होने से उन्हें भी अपना उपज बेचने में भारी सुविधा हो रही है।