राजनांदगांव।(अमर छत्तीसगढ़) अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर ने कहा जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बेलगांव में स्थित व संचालित शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला के विज्ञान विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक बीजेन्द्र कुमार वर्मा का पदोन्नति आदेश पूर्व में हो चुका है। जिसकी विधिवत सूचना उसके द्वारा शिकायत के आधार पर बताये जाने पर गत वर्ष अक्टूबर 2021 में पुन: भेजा गया था, इसके बावजूद सहायक शिक्षक द्वारा शिकायत की जा रही है कि उनकी पदोन्नति नहीं हुई है। जबकि संबंधित मामले को शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करता है। श्री चंद्राकर ने कहा सहायक शिक्षक श्री वर्मा अपने द्वारा की जा रही शिकायतों को तथ्यों के साथ प्रस्तुत करें।
उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बेलगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक बीजेन्द्र कुमार वर्मा ने शिकायत की थी कि उनकी पदोन्नति जिला पंचायत के संबंधित विभाग के कथित लिपिक ने रोक दी है। इस संंबंध में श्री वर्मा ने प्रेस क्लब में पहुंचकर तीन दिन पूर्व पत्रकारों को भी अवगत कराया था। जिसको लेकर जिला पंचायत ने वस्तुत स्थिति से सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ डॉट कॉम को अवगत कराया है।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने सहायक शिक्षक बीजेन्द्र वर्मा के द्वारा की जा रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत द्वारा पदोन्नति का ेलेकर अपने अधिकांश क्षेत्र में निर्णय लेेते हुए 2017 में कार्यवाही की तथा गत वर्ष शिकायतकर्ता बीजेन्द्र वर्मा को 20 अक्टूबर 2021 को पत्र भेजकर अवगत कराया कि सहायक शिक्षक पंचायत ने पदोन्नति वर्ष 2017 में जिला पंचायत के लिपिक के लापरवाही के कारण पदोन्नति से वंचित होने के शिकायत एवं पुन: पदोन्नति के बाबत में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक 9241, 2021-22 दिनांक 13 अक्टूबर 2021 के आधार पर जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव के आदेश क्रमांक 6886/जी प/2017 दिनांक 23 अप्रैल 2017 के द्वारा वीजेन्द्र वर्मा (आपका) सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के पद पर पदोन्नति आदेश 13 अक्टूबर 2021 को जारी हो चुका है। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर के पत्र क्रमांक 22/1169 नया रायपुर 30 जून 2018 के द्वारा संविलियन उपरान्त स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ही पदोन्नित की कार्यवाही किया जावेगा, निर्देश है। अंतयो पदोन्नति की कार्यवाही शिक्षा विभाग से संबंधित है। श्री चंद्राकर ने कहा कि सहायक शिक्षक बीजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा जो भी शिकायत है। साक्ष्य के साथ उनके समक्ष प्रस्तुत करें। यह आदेश भी 25 अक्टूबर 2021 को पत्र जारी कर कहा गया था। अत: संपूर्ण मामले में शिकायतकर्ता के साक्ष्य के आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।