शीतल मुनि गोंदिया से तिरोडा बिहार करते हुए बैतूल की ओर रवाना

शीतल मुनि गोंदिया से तिरोडा बिहार करते हुए बैतूल की ओर रवाना

गोंदिया(अमर छत्तीसगढ) 9 दिसम्बर। शीतल मुनि गोंदिया से तिरोडा बिहार करते हुए बैतूल की ओर रवाना । कठोर तप तपस्या साधक सामायिक स्वाध्याय की प्रणेता आसान त्यागी ्शीतल राज मसा महाराष्ट्र की गोंदिया से तिरोडा पहुंचे हुए बैतूल की ओर बिहार कर रहे हैं । उनके साथ राजू एवं विनोद जहां नियमित रूप से चल रहे हैं वहीं राजस्थान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सुश्रावक भी अपनी सेवाएं बिहार के साथ चल कर दे रहे हैं।

गोंदिया में सुश्रावक प्रवीण, सुश्रावक मीना पगारिया ने अनुकरणीय सेवा का लाभ लिया। गुरु देव के बंदन दर्शन एवं मांगलिक पाठ का लाभ लेने वाले भी लगातार यात्रा बिहार के साथ चल रहे हैं । गोंदिया में संजय जैन एवं गुरु भक्तों की बिहार सेवा गुरुदेव शीघ्र ही मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे तथा बैतूल की ओर आगे बढ़ेंगेअनु करणीय दिख रही है ।

जिसका लाभ गुरुदेव शीतल मोदी सीकरी मध्य प्रदेश की सीमा में बिहार करते हुए प्रवेश करेंगे तथा बैतूल की ओर आगे बढ़ेंगे लगातार श्रावक एवं रास्ते में मिलने वाले ग्रामीण जन भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा गुरुदेव का मांगलिक पाठ स्वीकार कर रहे ग्रहण कर रहे हैं।

Chhattisgarh