दरगाह में चादर चढ़ाकर इरफान शेख ने संभाली नई जिम्मेदारी

दरगाह में चादर चढ़ाकर इरफान शेख ने संभाली नई जिम्मेदारी

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 9 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी मो. इरफान शेख को नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति के बाद जनाब शेख ने इस नियुक्ति को सैयद साहब का आदेश हुकुम मानते हुए अपनी नई जिम्मेदारी दरगाह में चादर चढ़ाकर संभाल ली है।

उनकी कार्यवाहक मुतवल्ली के रूप में इस नियुक्ति से इरफान समर्थकों में भारी खुशी का माहौल है। आस्ताना ऐ हज़रत बाबा जलालउद्दीन शाह र.अ. पारीनाला में वक़्फ़ बोर्ड द्वारा चुने गए कार्यवाहक सदर जनाब मोहम्मद इरफ़ान शेख़ ने अपने सभी करीबियों के साथ उपस्थित होकर बाबा के आस्ताने में चादर पेश की। तत्पश्चात अपने नवीन दायित्व का आग़ाज़ किया। 
इसी कड़ी में जमातियों ने उन्हें दस्तार बंदी कर कार्यभार सौंपा एवं मुबारकबाद पेश की। जिसमे विशेष रूप से जनाब अक्कू, मतीन, हाजी शमीम बड़गुजर, सिराज, अयूब, हाजी सरीफ, हाजी राजा, फ़िरोज़, नईम, यासीन, हाजी फ़िरोज़ गोरी, जुनैद बड़गुजर, अफ़ज़ल खान, अहमद रज़ा, ज़हीर अब्बास, असलम, हैरी जोसेफ, वसीम, रफीक, तबरेज़, बाबू गोरी , राहुल भोईर, रामेश्वर यादव, हेमंत राजपूत, शुभम चौहान, रिज़वान बड़गुजर , नदीम बड़गुजर , भुरू बड़गुजर आदि शामिल हुए।

Chhattisgarh