दल्लीराजहरा(अमर छत्तीसगढ) 18 दिसम्बर ।- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में जिले में उद्योग की संभावनाओं पर कार्यशाला कलेक्टर चंद्रवाल की अध्यक्षता में 12 दिसम्बर को बालाजी लीला रिसोर्ट बालोद में सम्पन्न हुई।
कार्यकम में सेवा, कृषि, खनिज आधारित उद्योगों की सभावनाओं एवं उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यकम में आमंत्रित छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित होकर लाभ लिया।
वन उपज एवं आयुर्वेदिक औषधि आधारित उद्योगों पर राजहरा के सुमित मुंदड़ा ने अपना उद्बोधन देकर विस्तृत में बताया।
दल्ली राजहरा से अमित मुदंड़ा , किशोर कराड़े , दिनेश साहू , दीपक मित्तल , आकाश जैन , एनीश सग्नले , कमल शर्मा , नवदीप गुप्ता , अजय कुकरेजा , संजय कुमार सोनवोईर , द्वारिका साहू , प्रतीक पटेल , राजेश पटेल , मुकेश जैन , सम्मिलित होकर लाभ लिये।
कार्यकम के अंत में कलेक्टर द्वारा दल्ली राजहरा से आए छ.ग. चेंबर के पदाधिकारियों एवं व्यपारियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद किया।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स दल्ली राजहरा इकाई के अध्यक्ष शंकर लाल कुकरेजा ने दी।