रामटेक (अमर छत्तीसगढ) 18 दिसम्बर। शीतल मुनि महाराष्ट्र के रामटेक की ओर विहार कर कल सुबह पहुंच रहे हैं। आड़ा आसान त्यागी, सामायिक के प्रणेता शीतल राज मसा आज महाराष्ट्र के रामटेक की ओर बिहार करते हुए तेजी से वहां पहुंच रहे हैं ।
उनके साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के गुरु भक्तों के साथ ही ग्रामीण भी मुनिश्री के आगमन सानिध्य का लाभ मांगलिक पाठ के साथ ले रहे हैं शीतल मुनि के भक्त राजू और विनोद निरंतर उनके साथ चल रहे हैं भीड़ के साथ ही ठंड भी जारी है ।
मुनि श्री तेजी से बैतूल की ओर बढ़ रहे हैं, मुनि श्री शीतल राज कल रामटेक पहुंच रहे हैं । वहां से वे आगे बैतूल की ओर रवाना होंगे। इस बीच में महाराष्ट्र के कई ग्रामों से होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा में कुछ दिनों में पहुंचेंगे ।
गत 18 नवंबर को रायपुर से बिहार कर बैतूल कीओर प्रवास करने वाले मुनि शीतल राज मसा एक माह अपनी पदयात्रा का पूरा कर चुके हैं। अगले माह भी वे बिहार के तहत पदयात्रा करेंगे, संभावना की जा रही है कि जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में भी बैतूल पहुंचेंगे ।