भिलाई(अमर छत्तीसगढ) 25 दिसम्बर। हमें जिंदगी में हर चीज के लिए तैयार रहना है,हम अपनी हार को एक्सेप्ट नहीं कर पाते है,लेकिन जीवन में हार को भी हराकर जीत में बदल देना है। यह बाते प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में पहली बार प्रारंभ विंटर कार्निवाल के प्रथम दिन वरिष्ठ राजयोग टीचर एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कही।
कार्निवाल के प्रथम सत्र में स्नो बॉयज ने बच्चों को ब्रेन एक्टिविटी और एक्सरसाइज कराकर ठंडी को छूमंतर कर दिया,तत्पश्चात् सभी को ॐ ध्वनि उच्चारण के साथ मेडिटेशन कराया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ई डी पर्सनल भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदीजी, प्राची दीदी ने दीप प्रज्वलन कर विंटर कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन ब्रह्मकुमारी गायत्री दीदी ने किया।इस विंटर कार्निवाल में नए बच्चे भी भाग ले सकते है।
