मुनि रमेश कुमार के सान्निध्य में उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान कार्यक्रम

मुनि रमेश कुमार के सान्निध्य में उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान कार्यक्रम

लाहान – नेपाल (अमर छत्तीसगढ) 25 दिसम्बर। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि रमेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा राजविराज के तत्वावधान में आज “भगवान पार्श्वनाथ जयंती के पावन अवसर पर उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान” का आयोजन विवेक अटोमोबाइल्स प्रा.लि. में आयोजित हुआ।

मुनि रमेश कुमार जी एवं मुनि रत्न कुमार ने जैन धर्म के यशस्वी आचार्य श्री भद्रबाहु स्वामी द्वारा विरचित उपसर्गहर स्तोत्र के बीज मंत्र को 108 बार और लघु उपसर्गहर स्तोत्र के पद्यों का 27 बार जपानुष्ठान कराया। उपसर्गहर स्तोत्र की विशेष साधना की विधि भी बताई।


तेरापंथ सभा तेरापंथ महिला मंडल राजविराज के पदाधिकारी और श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया।

Chhattisgarh