शीतल मुनि आज मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया

शीतल मुनि आज मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया

नागपुर (अमर छत्तीसगढ़) । योगीराज स्थापना धारी संयम के शि्खर सामा्यिकस्वाध्याय के प्रणेता शीतल राज मसा18 नवंबर को रायपुर से मध्य प्रदेश के बैतूल के लिए बिहार पर चल रहे हैं । उन्होंने बैतूल पहुंचे की आधी से अधिक दूरी तय कर ली है जनवरी 2025 प्रथम माह के अंत तक बैतूल पहुंचने की संभावना है।

शीतल मुनि बिहार के तहत यहां विश्राम कर रहे हैं वहां बड़ी संख्या में लोग उनके मांगलिक पाठ का श्रवण का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं । मुनिश्री के साथ लगातार चलने वाले राजू भाई एवं विनोद भाई के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के भी कुछ श्रावक बिहार में साथ चल रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुरुदेव। शीतल मुनि का सानिध्य ग्रामीण जनप्राप्त कर रहे हैं ।

शीतल मुनि आज मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं । कडकडाती ठंड में उनका बिहार निरंतर जारी है । बिहार के साथ चलने वाले साधकों की आस्था भी गुरु भक्तों के रूप में दिख रही है। बिहार सेवा जिन शासन सेवा के अनुरूप है ।

Chhattisgarh