छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर, काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध

छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर, काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 10 जनवरी।

छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तलें पहली बार वर्किंग डे में काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत वर्ष 2020 से प्रदेशभर मे संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे लगभग 14000 शिक्षक कार्यरत हैं । वर्ष 2023 मे छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा समस्त विभागों मे कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन मे 27 % की वेतन वृद्धि की गई थी किन्तु आज पर्यंत तक स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारीयो के वेतन मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है ।

इस हेतु अनेकों बार शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंप अपनी मांग से अवगत कराया गया किन्तु कोई निर्णय नहीं लिया गया । अतः विवश होकर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी दिनांक 11/01/2025,शनिवार को कार्यस्थल पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे ।

वही छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के राजनांदगांव जिले के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सहसचिव हर्षवीर वैष्णव ने राजनांदगांव जिले के सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारीयो से अनुरोध किया है कि दिनांक 11/01/2025 शनिवार को कार्यस्थल पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करें।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी एवं प्रदेश महासचिव अरुण मिश्रा का कहना है कि लगातार शासन और प्रशासन नेता- मंत्री सभी को ज्ञापन देने के बाद अभी तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण प्रथम बार कार्य दिवस में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं ।

सभी साथियों से अनुरोध है कि वे अपने बाँह में काली पट्टी बांधकर अपने विद्यालय के सामने खड़े होकर ( जहां पर विद्यालय का नाम लिखा हो) फोटो खिंचाएं9 और शांति पूर्ण एवं क्रमबद्ध तरीके से प्रदर्शन चालू करें, यह विरोध प्रदर्शन का प्रथम चरण होगा । इस प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना है।
अभी नहीं तो कभी नहीं

Chhattisgarh