राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 31 जनवरी। नगर के सुश्रावक राजकुमारढेलडियाकी धर्मपत्नी श्रीमती बबीता ढेलडिया का बीती रात को निधन हो गया वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी कल रात अपने निवास में अंतिम सांस ली वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई उनकी अंतिम यात्रा आज निवास स्थान से निकली सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग वह गणमान्य नागरिक परिजन सम्मिलित हुए।

मुक्तिधाम में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कल 10:30 बजे उठावना सदर स्थित स्थानक भवन में रखा गया है।शान्ति मिलन सोमवार ३फरवरी को रखा गया है। सीएलजैन सोना परिवार ने अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उठावना
*श्रीमति बबीता ढेलडिया * धर्मपत्नी- राजकुमार ढेलडिया का दिनांक 30 जनवरी को शाम लगभग 7.45 बजे आकस्मिक निधन हो गया
*उठावना दिनांक 01 फरवरी , शनिवार को प्रातः 10:30 बजे सदर बाजार स्थित पुराने स्थानक भवन से रखा गया है।
शोकाकुल:
गौतमचंद प्रकाशचंद कपूरचंद, संतोषचंद,
मीठालाल राजकुमार ढेलडिया राजनांदगांव सुबह 10:30 बजे उदयाचल में रखा गया है।

उठावना
*श्रीमति बबीता ढेलडिया * धर्मपत्नी- राजकुमार ढेलडिया का दिनांक 30 जनवरी को शाम लगभग 7.45 बजे आकस्मिक निधन हो गया
*उठावना दिनांक 01 फरवरी , शनिवार को प्रातः 10:30 बजे सदर बाजार स्थित पुराने स्थानक भवन से रखा गया है।
शोकाकुल:
गौतमचंद प्रकाशचंद कपूरचंद, संतोषचंद,
मीठालाल राजकुमार ढेलडिया राजनांदगांव