सूरजपुर(अमर छत्तीसगढ) 18 मार्च। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मैनेजर पैकरा ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को लेकर अपशब्द कहा था। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

दरसअल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में भैयाथान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा का पति मैनेजर पैकरा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते नजर आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर भटगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है।