दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 25 मार्च। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कारकेट में विधायकों की गाड़ी आपस में भिड़ गई। वे चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हो गया। इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल सुरक्षित बताएं जा रहे हैं।
कारकेट के बीच में पूर्व विधायक सावला राम डहरे, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ी बीच में घुस गई। इस हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, विधायकों के लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।