रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 1 अप्रैल भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रूपजीवन हॉस्पिटल में दिनांक 06 अप्रैल रविवार सुबह 9:30 बजे से 2 बजे तक किया जा रहा है।
इस शिविर में डॉ. प्रदीप जैन नेत्र रोग, डॉ. अनिल जैन कान नाक गला रोग, डॉ. संजय जैन हड्डी रोग, डॉ. विकास अग्रवाल जनरल फिजिशियन फ्रिजीयन एवं डायबिटीज रोग, डॉ. शुलभ चंद्राकर हृदय रोग, डॉ. नवीन बाफना दंत रोग, डॉ. हिमानी वंशी स्त्री रोग , डॉ. राजीव जैन कैंसर रोग, संतोष सोनकर पेट रोग एवं जनरल सर्जन, डॉ.रोशन राठौर हड्डी रोग, डॉ. रेखा जैन आयुर्वेद आचार्य अपनी सेवायें देंगे। शिविर का आयोजन एम. एम जी. परिवार द्वारा किया जा रहा है।

शिविर का लाभ उठाने के लिए भूपेंद्र कोटड़ियां 9826173125 एवं संतोष बाघमार 9425505167 से संपर्क कर सकते है l
एम. एम. जी. परिवार के कमल पटवा, अभय गोलछा, हेमंत बंगानी, पारस भंसाली, रितेश पगारिया, नवीन गोलछा, योगेश सुराना ने शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की आम लोगो से अपील की है।