रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य बन गया है। इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, राजस्व वृद्धि दर में पूरे देश में हमारा प्रदेश नंबर वन है। इसके लिए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी उनके पूरे विभाग को बहुत- बहुत बधाई। पिछले वर्ष की अपेक्षा 18% जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ हुआ है और अब तक 16 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व संग्रहण हुआ है।
जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ के नंबर वन बनने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के ईमानदार करदाताओं की वजह से यह हुआ है। इज ऑफ डूइंग बिजनेस सवा साल में हमारी सरकार ने स्टेप लिया है। पंजीयन करने में औसत समय 3 दिन का लग रहा है। कांग्रेस के शासनकाल में 16 से 17 दिन लग जाते थे. ई वे बिल की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किया गया है। कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को डरा धमका कर पैसे अपने जेब में भरते थे। पैसा भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के जेब में जाता था। सुशासन की सरकार में पैसा सरकार के खजाने में जा रहा है।